
रोहतक प्रवास के समय सांपला स्थित श्री शिवशक्ति बाबा कालीदास आश्रम के परमाध्यक्ष पूज्य बाबा काली दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट और चर्चा हुई। बाबा जी द्वारा पूरे देश मे सेवा के अनेक प्रकल्प संचालित है। इस दौरान सांपला खंड के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निमित्त निधि समर्पण अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में भी उपस्थित रहा।
