
आप सभी को मातृभूमि सेवा मिशन परिवार की ओर से राष्ट्र के गौरव एवं स्वाभिमान के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ की कोटिशः हार्दिक मंगल शुभकामनाएं। मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अद्वैत स्वरूप आश्रम कुटिया,भारतीय योग संस्थान, अनेजा कोचिंग क्लासेज के सदस्यों एवं पदाधिकारियो सहित मातृभूमि सेवा मिशन परिवार से जुड़े अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा-
आज आवश्यकता है कि राष्ट्रीय महत्व के इस पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्ट्र की सेवा, भारत, भारतीयता , राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प ले।बंदेमातरम..
